सुपरटेक में जमकर चले लात-घूंसे, जानिए कौन किससे भिड़ा ?

दिल्ली NCR
Spread the love

सुपरटेक सोसायटी कहीं भी चर्चा में जरूर रहती है। खबर नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से है जहां मदर डेयरी का मालिक और सप्लायर दोनों आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसों बरसाए। मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों को चालान करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

Pic-सोशल मीडिया
Pic-सोशल मीडिया

क्या है पूरा मामला ?

सेक्टर-74 में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के क्लब-1 बेसमेंट में मदर डेयरी का बूथ है। इसका संचालन सचिन नागर करता है। एक दिन पहले दूध सप्प्लाई में देरी होने और इससे पहले दूध न मिलने से सप्लायर भगवान सिंह के साथ सचिन की बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर लिया। ये वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Pic-सोशल मीडिया


सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि बूथ चलाने वाला सचिन नागर बदतमीज किस्म का आदमी है और वो सोयाटी में रहने वाले दूसरे लोगों के साथ भी मारपीट कर चुका है। वो स्थानीय होने का रौब दिखाता है जिससे सोसायटी का माहौल खराब हो रहा है।