गार्ड-सफाईकर्मियों को 2 महीने से नहीं मिली सैलरी
Supertech Ev1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में जबरदस्त बवाल मचा है। सोसायटी के गेट नंबर -1 पर सैंकड़ों की तादाद में मेंटिनेंस स्टाफ धरना दिए बैठे हैं। जिसमें गार्ड, सफाईकर्मी शामिल हैं। इनका आरोप है कि इन्हें 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। Gravity Agency अचानक से चली गई और हमारे 2 महीने की सैलरी फंसा गई।
पीड़ितों का आरोप है कि पिछले 9 महीने से Gravity की टीम सोसायटी का मेंटिनेंस संभाल रही थी। कुछ दिनों पहले ही रातों-रातों ग्रेविटी को जाना पड़ा और YG Estate आ गई। ऐसे में ग्रेविटी उन्हें सैलरी दिए बगैर ही निकल गई। 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है, बाल-बच्चे कैसे पालेंगे। सवाल ये भी है कि अगर Gravity के जाने से पहले IRP ने उनके Dues Clear क्यों नहीं करवाए। कुल मिलाकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जाहिर है बिना सैलरी के ये गुजारा कैसे करेंगे। ऐसे में इनकी अपील है कि सुपरटेक-IRP किसी भी तरह इन्हें सैलरी दे ताकि ये अपना गुजारा चला सकें।

