Supertech Ev1 Greater Noida West: सुपरटेक इको विलेज 1 में पिछले तीन महीनों के दौरान IRP,बिल्डर,फैसिलिटी एजेंसी के साथ निवासियों की रस्साकसी चरम पर है। निवासियों द्वारा अवैध वसूली और एजेंसी के मनमाने रवैए पर हल्ला बोल,पुरानी फैसिलिटी एजेंसी का मजबूरी में जाना और नई एजेंसी का यहां 21 नवंबर,2024 से कार्यभार ग्रहण करने से लेकर अब यहां टावर प्रतिनिधि का व्यापक चुनाव की गहमा गहमी और मेंटेनेंस एजेंसी के साथ लंबित कार्य के निदान की जद्दोजहद साफ दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: Supertech Ev1: 2 AR..कितने TR..लिस्ट है तैयार
सोसाइटी में अभी 6500 परिवार करीब अलग अलग 50 टावरों में रहती है और इन सभी टावरों के 2 प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया अभी पूरी सोसाइटी में चल रही थी जिसके परिणाम की घोषणा 01 दिसंबर,2024 को क्लब हाउस में उपस्थित निवासियों की भारी संख्या के बीच पूर्णतः पारदर्शी तरीके से की गई।
इको विलेज 1 के ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव महेंद्र कुमार महिंद्रा ने बताया कि हमने गुगल फॉर्म के जरिए सोसाइटी निवासियों से अपील किया कि अपने अपने टावर से प्रतिनिधि चुनें जिसका हमे भारी जन समर्थन मिला। विदित हो कि 01 नवंबर,2024 को भारी संख्या में उपस्थित सभी निवासियों ने करीब 50 टावरों के 2 प्रतिनिधि ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव के देख रेख में गूगल फॉर्म और सहमति के आधार पर परिणाम की घोषणा की जिससे सभी टावर निवासी उत्साहित दिखे।
इस दौरान उपस्थित संजय शर्मा,जीत बहादुर,सुमित सक्सेना,डीके जायसवाल,आनंदपाल,मुकेश ओझा,राज चौधरी,,शशिभूषण शाह,सतीश झा,विनीत राय एवं अन्य उपस्थित निवासियों ने बताया कि इससे हम एकजुट होकर और मजबूती से समस्याओं के निदान को बल मिलेगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। AOA फॉर्मेशन को यहां हर कीमत पर जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा जिसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।