Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) और पड़ोस की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynish) वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुपरटेक के गेट नंबर-3 से लेकर पंचशील हाइनिस और उसके आसपास की जो सर्विस रोड है उसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने टेंडर निकाला है।
ये भी पढ़ें: पंचशील हाइनिस सोसायटी में मुश्किलों का पहाड़..पहले पानी नहीं और अब एक और मुसीबत
ये भी पढ़ें: ग़ाज़ियाबाद में अथॉरिटी के प्लॉट..जानिए कब आ रही है स्कीम?
खबरी मीडिया से बात करते हुए पंचशील हाइनिस के धीरज त्रिपाठी और अनुज सैनी ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ये टेंडर निकाला है जिससे सुपरटेक इकोविलेज के गेट नंबर 3 के आसपास और पंचशील हाइनिस तक की जो सड़क है वो अब बननी शुरू हो जाएगी। इससे गेट नंबर 3 पर मौजूद बिहारी मार्केट वाली सड़क भी शामिल है।
इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को चिट्ठी लिखी थी। मतलब साफ है कि जल्द ही उबड़-खाबड़ सड़क से सोसायटी के लोगों को राहत मिलेगी।