Supertech ecovillage1 grater noida west

Supertech Ev1: इकोविलेज-1 के पंचम वर्मा जी ने पेश की मानवता की मिसाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech ecovillage-1) के K1 टावर के निवासी पंचम कुमार वर्मा जी ने मानवता की मिसाल पेश की है। वर्मा जी ने स्वर्गीय धर्मपत्नि श्रीमती रीता वर्मा कि यादगार में सोसाइटी के कल्याण हेतु लगभग ₹51000/- मूल्य के 11 व्हील चेयर्स का दान किया। ये व्हील चेयर्स सोसाइटी के विभिन्न टॉवर्स में रखे जायेंगे जिसका उपयोग सोसाइटी निवासी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कर सकेंगे।

सोसाइटी निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले श्री पंचम कुमार वर्मा जी कि धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमति रीता वर्मा का निधन, हार्ट अटैक से हो गया था। श्री पंचम कुमार वर्मा जी ने अपनी धर्मपत्नी के निधन के प्रमुख कारणों में टॉवर और सोसाइटी में मेडिकल संबंधित मूलभूत सुविधायों का ना होना बताया, जिसमें टॉवर्स में व्हील चेयर्स, छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर, फस्ट ऐड बॉस इत्यादि का ना होना शामिल है। स्वर्गीय श्रीमति रीता वर्मा जी के हार्ट अटैक आने के बाद वर्मा जी व्हील चेयर्स कि तलाश में भटकते रहे और मरीज के रिवाइवाल के लिए जो गोल्डेन क्षण 20-25 मिनट होता है वो व्यर्थ चला गया।

पंचम कुमार वर्मा जी ने संकल्प लिया है कि वे सोसाइटी में प्राथमिक चिकित्सा के उपकरणों को सुदृढ़ करने का कार्य करेंगे, जिससे निवासियों को इमरजेंसी में प्राथमिक चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं के चलते किसी को कोई असुविधा ना हो और समय पर निवासियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जा सके।

इकोविलेज 1 सोसाइटी के कल्याण के लिए पंचम कुमार वर्मा जी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को सोसाइटी निवासियों ने भरपूर सराहना कि है और आभार व्यक्त किया है।