Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के लोगों को अगली दिवाली पर बड़ा गिफ़्ट मिलने वाला है। गिफ़्ट क्या है वो भी जान लीजिए। दरअसल यूपी सरकार ने 8 में से पांच जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया।
ये पांच फुटओवर ब्रिज ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग कॉम्प्लेक्स के सामने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर, निराला एस्टेट टाउनशिप और सुपरटेक ईकोविलेज-1 के सामने गोलचक्कर पर बनाया जाएगा। फुटओवर ब्रिज की डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और कंप्लीशन का परीक्षण आईआईटी से कराया जाएगा। इन सभी एफओबी में सीढ़ी के साथ ही लिफ्ट का भी प्रावधान किया गया है।
दोबारा टेंडर निकलेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दुर्गा टॉकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने के फुटओवर ब्रिज को बनवाने के टेंडर की वित्तीय निविदा में सिर्फ दो कंपनियां क्वालीफाई कर सकी हैं, इसलिए इनकी वित्तीय निविदा नहीं खुली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए दोबारा टेंडर जारी करेगा।