Supertech EV1: बिल्डर की मनमानी के खिलाफ़ हल्लाबोल

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के निवासी एक बार फिर से आर-पार के मूड में आ गए हैं। वजह है सोसायटी में अव्यवस्था और बिल्डर का मनमाना रवैया। जिसके खिलाफ निवासियों ने आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया। साथ ही प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की।

ये भी पढ़ें: Noida से दिल्ली नहीं मिलेगा जाम..सफ़र होगा आसान


निवासियों का आरोप है कि 2010 में सुपरटेक इकोविलेज-1 प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ था लेकिन हैरानी की बात ये कि इस सोसायटी में 13 साल बाद भी 2200 लोगों को उनका फ्लैट हैंडओवर नहीं हुआ है और जिनको फ्लैट हैंड ओवर हो गया है उनको पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा है,कई टावर में लिफ्ट तक पूरी नहीं लगी है,पार्किंग की समस्या,बेसमेंट में जल भराव,कूड़ा, मलवा,सुरक्षा,बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी तमाम तरह की असुविधा और परेशानी का सामना फ्लैट बायर्स को करना पड़ रहा है।
प्राधिकरण और सरकार को यहां के निवासी वर्षों से समस्या को लेकर मीटिंग,प्रोटेस्ट और अन्य माध्यम से बताते आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की मॉनिटरिंग या संज्ञान प्राधिकरण के तरफ नहीं लिया गया। आज स्थिति ये है की बिल्डर यहां कुछ भी करने या सुनने को तैयार नहीं।
आरोप है कि मेंटेनेंस देखने वाली एजेंसी YG एस्टेट फैसिलिटी करोड़ों रुपया हर महीने वसूल रही है और सुविधा और सहूलियत लोगों को प्रदान नहीं कर रही है। निवासियों का ये भी आरोप है कि फैसिलिटी अपने खाते का ऑडिट नहीं करा रही है जिस कारण पैसे का दुरुपयोग होने का संदेह है। यहां रहने वाले निवासी बिल्डर की कुव्यवस्था और अवैध वसूली को लेकर आक्रोशित हैं और साफ संकेत दे दिया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इस बार पिछले आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन होगा।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-