shrikrishna janmastami in supertech ecovillage1

Supertech EV1: सुपरटेक इकोविलेज-1 में ‘जय कन्हैया लाल की’

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech EV1: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेव सेवा परिवार जो अब सुपरटेक EV1 सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की इकाई भी है,पूरे धूम धाम और भव्य तरीके से सोसाइटी प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बच्चे,माताएं और सोसाइटी परिवारों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर इस भक्तिमय कार्यक्रम के साक्षी बने और पूरा वातावरण श्री कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया।

संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम को पूरी सोसाइटी के सहयोग से किया गया,दो हजार से ज्यादा निमंत्रण पत्र घर घर जाकर सभी सम्मानित निवासियों को मात्र 15 दिनों में कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया।इस प्रकार के आयोजनों से हमारे आने वाले पीढ़ियों को श्री कृष्ण के जीवन को नजदीक से समझने का मौका मिलता है और सनातन संस्कृति को समझने का मौका मिलता है।

कई निवासियों के अनुसार कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और रोमांच पैदा करने वाला रहा और लोगों को बहुत पसंद आया।हजारों लोगों ने श्री कृष्ण जन्म के अवसर पर 12 बजे मध्य रात्रि को आरती में शामिल रहे और कार्यक्रम के समापन तक निवासियों में जबरदस्त उत्साह और भारी संख्या में उपस्थिति रही।