Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) और निराला ग्रीनशायर(Nirala Greenshire) के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दोनों सोसायटी के बीच FOB बनाने के काम में लगातार तेजी दिख रही है। वो दिन दूर नहीं जब दोनों सोसायटी के लोग इधर से उधर जा सकेंगे। यही नहीं जिन पेरेंट्स के बच्चे सेंट जॉन(St John) स्कूल में पढ़ते हैं उन्हें भी बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Noida: पार्किंग में फंस गए 12 लोग..जानिये कैसे हुआ ये सब?
दरअसल दोनों सोसायटी के बीच की सड़क बहुत ज्यादा व्यस्त है उसके बावजूद पेरेंट्स को गाड़ियों के बीच से अपने बच्चों को स्कूल लाना और छोड़ना पड़ता था। खासकर सुपरटेक इकोविलेज-1 के लोग सालों से फुटओवर ब्रिज(Foot over Bridge) की मांग कर रहे थे। सांसद से लेकर विधायक तक को चिट्ठी लिखी गई उनसे जाकर मुलाकात की गई। तब जाकर ये सपना अब हकीकत बनता दिख रहा है। दोनों सोसायटी के लिए वाकई ये दिल को खुश कर देने वाली ख़बर है।