JUDGEMENT OF SUPERTECH FLAST BUYERS

Supertech Ecovillage: कोर्ट ने सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को बड़ा तोहफा दे दिया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Supertech: बड़ी और अच्छी ख़बर सुपरटेक के लाखों फ्लैट खरीदारों के लिए आ रही है जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से फ्लैट तो खरीद लिया लेकिन 10 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उन्हें हैंडओवर नहीं मिला। आज कोर्ट का फैसला उन तमाम फ्लैट खरीदारों के लिए संजीवनी का काम करेगी। जैसा कि अनुमानित था, आज माननीय न्यायमूर्ति अशोक भूषण जी द्वारा निर्णय सुनाया गया। जिसके मुताबिक अब NBCC सुपरटेक के आधे अधूरे फ्लैट का निर्माण करवाएगी। कोर्ट के मुताबिक अधूरे फ्लैटों का हैंटओवर 2025 के आखिर से मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें सुपरटेक इकोविलेज-1, इकोविलेज-1 और इकोविलेज-3 के फ्लैट भी शामिल हैं।

एनसीएलएटी निर्णय (12 दिसंबर 2024)

अशोक भूषण जी से मौखिक प्रतिलिपि:

  1. एनबीसीसी को सुपरटेक लिमिटेड के सभी 18 परियोजनाओं को डून स्क्वायर को छोड़कर अधिग्रहित करने का आदेश दिया गया।
  2. निगरानी समिति, शून्य तिथि और अन्य पहलुओं आदि के संबंध में कुल 14 निर्देश दिए गए हैं।
  3. श्री गोपाल जैन (एनबीसीसी के वकील) की याचिका को मंजूरी दी गई है।
  4. पूरा निर्णय शीघ्र ही अपलोड किया जाएगा।