सुपरटेक इकोविलेज में रहने वाली 8 साल की बच्ची का एक ख़त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये ख़त उन्होंने पीएम मोदी को लिखा है। साथ ही पीएम से दादा जी का फ्लैट दिलवाने की गुहार लगाई है। आदिश्री लिखती हैं- पीएम दादू मुझे पुस्तक पढ़ना अच्छा लगता है, लेकिन मेरी मां मुझे पुस्तक नहीं देती. क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है. आदिश्री ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 3/(Supertech eco village) में रहती हैं। और कक्षा 3 की छात्रा हैं।
दरअसल आदिश्री के माता-पिता ने साल 2017 में सुपरटेक इको विलेज 2 में फ्लैट खरीदा था. तब से अबतक लगभग 90 परसेंट पैसा दे चुके हैं. लेकिन उनको घर नहीं मिला. आदिश्री के पिता की मौत कोरोना के दौरान बीते साल हो गई थी.
पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र में आदिश्री लिखती है “मोदी दादू, पिछले साल कोरोना ने मेरे पापा को मुझसे छीन लिया, मैं तबसे अपने माँ के साथ सुपरटेक इको विलेज 3 में रेंट पर रहती हूं. मुझे किताब पढ़ना अच्छा लगता है, लेकिन मुझे मेरी मम्मी किताब नहीं देती है. मुझे टेलिस्कोप भी लेना है लेकिन मम्मी कहती है कि पैसे नहीं हैं. वो कहती है कि घर की ईएमआई देनी पड़ती है, घर नहीं मिलने से घर का किराया भी जाता है. ऐसे में कहां पैसा बचता है?”
2017 में किया था फ्लैट बुक
मूलतः बंगाल की रहने वाली पारोमिता बनर्जी बताती हैं कि उनके पति ने साल 2017 में घर लिया था, 40 प्रतिशत पैसा बुकिंग के दौरान दिया था. बाकी रकम धीरे-धीरे दिया. इस तरह साल 2017 से अब तक 90 प्रतिशत पैसा हम दे चुके हैं. लेकिन अबतक घर का कोई पता नहीं. वे बताती हैं कि अगस्त 2022 यह चिट्ठी आदिश्री ने लिखी थी. जो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शेयर उसी वक्त किया था. उस वक्त वह समंदर घूमना चाहती थी. लेकिन मैं नहीं ले जा पाई थी, क्योंकि पैसे नहीं रहते. जो पैसा कहीं से आ पाता है तो बच्चे की स्कूल फीस, घर का रेंट ईएमआई में चला जाता है तो बाकी की चीजें छूट जाती हैं.