खबर नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 से आ रही है। आरोप है कि E-6 टावर में रहने वाली दो लड़कियों ने अपने पेट डॉग को बच्चे पर छोड़ दिया। बच्चे के पैरेंट्स का कहना है कि पेट डॉग बच्चे को अकेला देखकर उस पर अटैक करने ही वाला था कि पड़ोसी ने देख लिया और इस तरह बड़ा खतरा टल गया। आनन-फानन में पुलिस बुला ली गई।
वहीं लड़कियों का कहना था कि दरवाजा खुलते ही उनका पेट डॉग भी अचानक से गलियारे में निकल गया जिसे देखकर बच्चा डर गया। हालांकि कुत्ते ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि बीच-बचाव के बाद सोसायटी में आई पुलिस रवाना हो गई।
आपको बता दें कि खबरीमीडिया नोएडा की सोसायटी में कुत्तों की ओर से किए गए हमलों की खबरों को लगातार कवर कर रहा है और लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। कुत्तों के हमले में बहुत से लोग जिनमें बच्चे शामिल हैं जो बुरी तरह से घायल हुए है।
ऐसे में खबरीमीडिया आपसे अपील करता है कि अगर आपके घर में भी पेट डॉग है तो उसे बांधकर रखिए ताकि वो दूसरो को नुकसान ना पहुंचाए।