Supertech Ecovillage-1: Pandit Dhirendra Trivedi of Supertech Ecovillage-1 needs financial help

Supertech Ecovillage-1: सुपरटेक EV-1 के पंडित देवेंद्र त्रिवेदी की पत्नी को कैंसर, आर्थिक मदद की जरुरत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

पंडित देवेंद्र त्रिवेदी की पत्नी की सर्जरी के लिए चाहिए 4-5 लाख रुपए

Supertech Ecovillage-1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के कई टावर के मंदिरों और घरों में नियमित पूजा-पाठ करवाने वाले पंडित देवेंद्र त्रिवेदी(धीरेश कुमार त्रिवेदी) जी की पत्नी को कैंसर हो गया है। डॉक्टर ने उनके इलाज़ का खर्च 4-5 लाख रुपए बताया है। और जल्द ऑपरेशन के लिए कहा है।

पंडित देवेंद्र त्रिवेदी किसी तरह पत्नी का इलाज करवा रहे थे, लेकिन सर्जरी के लिए उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे हैं। इस बीच डॉक्टर ने पत्नी का ऑपरेशन जल्द ऑपरेशन के लिए कहा है। पंडित जी इतने सामर्थ्यवान नहीं हैं कि पत्नी की सर्जरी का खर्च उठा सकें। इसलिए उन्होंने खबरी मीडिया के माध्यम से सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों से गुजारिश की है कि जिससे जितना बन सके, मदद स्वरूप उनके अकाउंट में पैसे डाल दें ताकि वो पत्नी का इलाज करवा सकें।

ख़बरी मीडिया सुपरटेक इकोविलेज-1 के तमाम निवासियों से अपील करता है कि दुख की घड़ी में पंडित जी का साथ दीजिए और जिनसे जितना बन पड़े उनकी आर्थिक मदद कीजिए। पंडित जी फिलहाल F5-F7,E7,B14,B16,K1,G1,F1 में पूजा पाठ करवाते हैं।

नीचे पंडित देवेंद्र त्रिवेदी जिनके अकाउंट में नाम धीरेश कुमार त्रिवेदी है, उनका अकाउंट नंबर, स्कैनर और उनका मोबाइल नंबर साझा किया जा रहा है। अगर कोई सवाल हो तो आप उनसे सीधे संपर्क भी कर सकते हैं।

पंडित धीरेश कुमार त्रिवेदी मोबाइल नंबर- 8851486129