खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 से है। जहां मौजूद क्लब-1 के पास बने झूले के नजदीक मौजूद पोल में करंट आने से एक बच्ची की जान पर बन आई..पोल में करंट दौड़ रहा था जिसे छूते ही बच्ची उसे चिपक गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को बचा लिया। करंट लगने से बच्ची के हाथ और पैर में चोट आई है।
बच्ची के साथ हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वो मैनेजमेंट और मेंटनेंस को इसका दोषी मान रहे हैं। इनका साफ कहना है कि हर महीने मेंटनेंस के तौर पर हजारों रुपए वसूले जाते हैं लेकिन रख-रखाव के नाम पर मैनेजमेंट फिसड्डी साबित हो रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग ईकोविलेज-1 की Facility टीम से मौजूद पोल की वायरिंग चेक करने की बात कह रहे हैं।