सुपरटेक-1 में बवाल, मैनेजमेंट से पूछा जा रहा है सवाल 

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 में फ्लैट खरीदने वाले लोग अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। जब से सुपरटेक दिवालिया हुई है तब से सोसायटी के अंदर का काम, तकरीबन ना के बराबर हो रहा है।

कभी बेसमेंट की पिलर में दरार आ रही है तो कभी बारिश का पानी तालाब की तरह बह रहा है। बेसमेंट में गंदगी और तारों का जाल बिछा है…हर महीने मेंटनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है।

लेकिन बिजली-पानी के अलावा दरो-दीवार को ठीक करने का ध्यान कहीं नहीं है। सोसायटी के लोग तस्वीरों के जरिए मैनेजमेंट का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं। लेकिन सुपरटेक में मोटी तनख्वाह वसूल रहे अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। ऐसा लग रहा है जैसे किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा हो। फ्लैट की दीवीरें ऐसी कि एक कील लगाते ही दीवार पर चिपकी रेत, सीमेंट के साथ नीचे आ जाती है।

ताजा तस्वीर गेट नंबर-2 की है। जिसे देखने पर इसकी हालत का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। दीवार के ऊपर का हिस्सा खतरे की घंटी बजा रहा है। लेकिन क्या मजाल जो मैनेजमेंट इस पर फौरी कार्रवाई करे। ऐसे में फ्लैट के लिए लाखों रुपए चुकाने के बाद भी यहां की जनता भगवान भरोसे अपना गुजर-बसर करने को मजबूर है। सवाल यही कि कब तक ?  

READ;- Supertech Power cut, Greater Noida west newsNoida Extension newskhabrimediasupertech limited

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *