अगर आपने भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-2 में घर लिया है तो ये खबर आपके लिए है। करीब 2600 फ्लैट खरीदार आज भी अपना फ्लैट पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं।
दरअसल बीते साल सुपरटेक इकोविलेज-2 इनसॉल्वेंसी में चला गया था. उसके बाद एनसीएलटी कोर्ट ने फ्लैट बायर्स को घर दिलवाने के लिए आईआरपी (Corporate Insolvency Resolution Process) नियुक्त किया था, लेकिन फ्लैट बायर्स का आरोप है कि एक साल बाद भी आईआरपी ने हमारे हित में काम नहीं किया. इमारत में एक ईंट भी नहीं लगी है.
सुपरटेक-2 में फ्लैट खरीदने वाले लोगों का आरोप है कि उन्होंने 2010 में फ्लैट बुक करवाए थे..फ्लैट की रकम भी दे चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें अबतक फ्लैट नहीं मिला है। एक और खरीदार ने कहा कि उन्होंने 2014 में फ्लैट खरीदा था। फ्लैट के लिए रकम उन्होंने कैश पेमेंट की थी। लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला। ऐसे में फ्लैट खरीदार अब आर-पार को मोड में आ गए हैं। फ्लैट खरीदारों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
READ: Supertech eco village-greater noida west society-flat buyers-khabrimedia-latest breakling news