Supertech

Supertech बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी..लगा 5 करोड़ का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Supertech बिल्डर पर लगा 5 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है कारण

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक बिल्डर की मुश्किल कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर से सुपरटेक बिल्डर (Supertech Builder) की मुश्किलें बड़ गई है। आपको बता दें कि सुपरटेक इको विलेज टू सोसाइटी (Supertech Eco Village 2 Society) में अभी कुछ दिन पहले ही दूषित पानी की सप्लाई के कारण एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। बीमार हुए लोगों में बच्चों की तादाद काफी ज्यादा थी। इसके बाद प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। अब इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) और पॉल्यूशन विभाग ने एक्शन ले लिया है। बिल्डर पर पॉल्यूशन विभाग की ओर से 5 करोड़ रुपये जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority में हड़कंप मचा है..वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

Pic Social Media

बिल्डर पर लगा इतना जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी में दूषित पानी पीने के बाद बच्चों के बीमार होने के मामले में प्राधिकरण और यूपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने 5 करोड़ 7 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। दूषित पानी पीने के कारण सोसाइटी में 1000 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी के अनुसार कुछ दिन पहले एक सोसाइटी में दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की खबर मिली थी। सोसाइटी पहुंचकर प्राधिकरण की जल और सीवर विभाग की टीम ने जांच की थी। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी सीएमओ की टीम ने जांच की थी और इस दौरान पॉल्यूशन बोर्ड के द्वारा भी जांच हुई थी।

ये भी पढ़ेंः Noida Metro स्टेशन पर युवाओं के लिए रोजगार का मौका, पढ़िए ये खबर

जांच में पता चला कि सोसाइटी में पानी की टंकी की सफाई में लापरवाही बरती गई थी। सफाई के दौरान उसमें केमिकल ठीक से साफ नहीं हुआ था। उसे सही तरीके से साफ नहीं किया गया था और इसी के कारण लोग बीमार हुए। जांच में यही पता चला कि सोसाइटी में एसटीपी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसी के कारण इसमें बिल्डर की लापरवाही सामने आई। उसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है।