नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर दिल्ली-NCR के बिल्डर सुपरटेक(Supertech) और इसके मालिक आरके अरोड़ा(RK Arora) और उनकी कंपनी को लेकर आ रही है।
ये भी पढ़ें: Supertech1: पार्क के झूले में करंट!..बड़े हादसे का इंतज़ार तो नहीं ?
रॉयल बुलेटिन वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपों के मुताबिक खुद को ठेकेदार बताने वाले युवक ने सुपरटेक बिल्डर के यहां ठेके पर प्लास्टर का काम किया था। आरोप है कि बिल्डर ने काम होने के बाद 34,73,279 रुपए की रकम देने से इंकार कर दिया। आरोप ये भी है कि पैसे मांगने पर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई।
वेबसाइट में ये भी जिक्र किया गया है पूरे मामले पर जब वेबसाइट के संवाददाता ने सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार से बात की। जिसके मुताबिक रविंद्र यादव ने थाना सेक्टर-39 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने मैसर्स सुपरटेक कंपनी, कंपनी के सीएमडी आरके अरोड़ा, बेटे मोहित समेत सुपरटेक के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें: Yamuna Flood: दिल्ली में ‘बाढ़’ और ‘बाघ’ एक साथ..देखिए वीडियो
आरोपों के मुताबिक पीड़ित ने सुपरटेक इकोविलेज में काम किया था लेकिन कंपनी ने बकाये का पैसा देने से इंकार कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Disclaimer-ये ख़बर रॉयल बुलेटिन वेबसाइट से ली गई है..और ख़बर की स्क्रीन शॉट भी शेयर की गई है। ख़बरीमीडिया इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)