Supertech-1. ‘फ़ायर सिस्टम’ को नज़रअंदाज़..जान से खिलवाड़ नहीं तो क्या?

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के इकोक्लब-2(Ecoclub3) में अचानक आग लग गई। क्लब के अंदर जिम है। आग जिम में मौजूद AC में लगी थी जिसने धीरे धीरे जिम में रखी मशीनों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। इन सब में अहम बात ये कि इको क्लब3 में आग बुझाने के लिए फायर उपकरण मौजूद नहीं थे। ये तो एक उदाहरण है।

ये भी पढ़ें: Big News: Ghaziabad के वसुंधरा में 5 हज़ार फ्लैट तोड़े जाएंगे!

सोसायटी के निवासी सालों से मैनेजमेंट से फायर सिस्टम को दुरुस्त करने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक इसमें काम ही चल रहा है। इसके पहले भी सोसायटी में आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। पर ईश्वर की कृपा रही की जान का नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: कैब में इंजीनियर से लाखों की लूट

आपको बता दें यहां करीब 52 टावर में 7932 फ्लैट हैं। कई टावर में तो जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि एक टावर में 900 फ्लैट तक हैं। अभी यहां करीब 5200 परिवार रह रहे हैं लेकिन फायर सिस्टम का काम अधूरा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक ज्यादातर टावर में फायर अलार्म सिस्टम अभी काम नहीं कर रहा है। कुछ टावर में वाटर पाइप लाइन का काम भी अधूरा है। बेसमेंट जहां हजारों की तादाद में गाडियां पार्क हो रही है पर फायर लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है।

इस संदर्भ में सभी सरकारी विभागों में शिकायत की जा चुकी है पर बिल्डर और सरकारी विभाग न ऑडिट कर रहा है और न इस विषय पर गंभीर है।पिछले तीन साल से निवासियों ने प्रोजेक्ट,प्राधिकरण व अन्य सरकारी विभागों में इस बाबत कई मीटिंग और बिल्डर की तरफ से वादे किए गए पर कोई काम नहीं हुआ। अगर ऐसा ही रहा तो भविष्य में किसी बड़े हादसे की संभावना प्रबल है। निवासियों में इस संदर्भ में एक भय का माहौल है और मैनेजमेंट और प्राधिकरण के खिलाफ रोष भी।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi