ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Greater Noida west supertech ecovillage-1) में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसा सोसायटी में रहने वाले लोगों का मानना है। यही वजह है कि सोसायटी के लोग बुनियादी सुविधाओं को लेकर आवाज़ बुलंद किए हुए हैं। एक के बाद एक मीटिंग का दौर जारी है ताकि सोसायटी का भला हो सके। बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर,मल्टी प्वाइंट कनेक्शन,पार्किंग,एसटीपी समेत दूसरी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण का ध्यान खींचने की कोशिशें जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक 17 मार्च को इसी सिलसिले में इकोविलेज 1 के निवासियों के साथ प्राधिकरण और बिल्डर के प्रतिनिधि के साथ मीटिंग हुई थी। जिसमे विधायक प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मीटिंग में बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर,मल्टी प्वाइंट कनेक्शन,पार्किंग,एसटीपी एवम अन्य मुख्य समस्या पर विस्तार से समाधान के लिए चर्चा हुई थी। अथॉरिटी के OSD सौम्या श्रीवास्तव ने बिल्डर की अधूरी तैयारी पर सख्त हिदायत भी दी थी।
निवासियों का आरोप है कि कई बार प्राधिकरण में फॉलोअप करने के बाबजूद टाल मटोल किया जा रहा था जिसके वजह से यहां के निवासियों में काफी रोष है। कई बार फॉलो अप करने के बाबजूद बीच में एक मीटिंग प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग के साथ हुई जिसपर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने निवासियों द्वारा दी गई लिखित समस्या पर सुपरटेक को नोटिस दिया और 7 दिन के अंदर समस्या पर जवाब मांगा गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक कुव्यवस्था के खिलाफ पुलिस,प्रशासन,प्राधिकरण,सरकार,एनपीसीएल और अन्य सरकारी विभागों में अपनी बात और यहां के हालात को लिखित और मीटिंग के जरिए लगातार रख रहे हैं। जबतक सार्थक निदान नहीं मिलता तबतक हम लोग प्रयत्नशील और कटिबद्ध हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक NPCL पर मल्टी प्वाइंट के लिए लगातार दबाव का परिणाम दिखने लगा है। बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत बेहद दयनीय है। ओवरलोडिंग,फ्यूज उड़ने की समस्या लगातार जारी है।
सोसायटी निवासियों के आरोप
- 4300 किलोवाट बिजली भार खरीदकर करीब 13500 किलोवाट का पैसा वसूला जा रहा है।
- 1 किलो वाट बिजली भार बढ़ाने के एवज में बिल्डर 29500 रुपया वसूल रहा है
- मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के लिए NPCL टाल मटोल कर रहा है।
- पार्किंग,लिफ्ट,फायर अलार्म सिस्टम,क्लब, पूल,एसटीपी,ड्रेनेज सिस्टम, हार्टिकल्चर हर जगह हालात ठीक नहीं है।
ऐसे में स्थानीय लोगों ने इन तमाम प्वाइंट्स को 31 मई को होने वाली मीटिंग में रखने का फैसला लिया है। अथारिटी में होने वाली मीटिंग मे बिल्डर, एनपीसीएल, पुलिस,प्राधिकरण और विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहें ,ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इस मीटिंग से समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। निवासियों ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं मिलता तो लोग चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।