बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1( Supertech Ecovillage-1)से आ रही है। जहां पिछले 4 घंटे से लाइट नहीं है। जिनके पास डीजी सर्विस है उनका तो काम चल जा रहा है लेकिन जिनके पास नहीं है उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान हैं। कहा जा रहा है कि लाइट 7 बजे के बाद आएगी। इधर एस्टेट(Estate) की तरफ़ से आपकी बालकनी कवर्ड या है नहीं उसे लेकर एक फरमान वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida: ‘सॉरी मम्मी-पापा’ लिखकर बालकनी से कूद गया बच्चा
ये भी पढ़ें: बालकनी और बच्चे को लेकर AIIMS की चौंकाने वाली रिपोर्ट
जिसमें कहा गया है कि कवर्ड बालकनी नियम के खिलाफ है। जाहिर है ये नियम के खिलाफ है लेकिन बालकनी कवर्ड नहीं रहने की वजह से आए दिन बच्चों के गिरने की शिकायतें दिल्ली-NCR से आ रही है। ऐसे में अगर कुछ अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
ये भी पढ़ें: Noida: पैरेंट्स सोते रहे..4 साल के मासूम की बालकनी से गिरकर मौत