सुपरटेक ईको विलेज-1 के निवासी सुमित सक्सेना(Sumit Saxena) अपना यूट्यूब चैनल लेकर आए हैं। ताकि सुपरटेक ईकोविलेज-1(Supertech ecovillage-1) के लोगों की समस्याओं और उससे कैसे छुटकारा पाना है इसका तरीका निकाला जा सके। खासकर तब जब सुपरटेक Insolvency के दौर से गुजर रहा है।
ये भी पढ़ें- सुपरटेक के फ्लैट ऑनर्स 23 जून की तारीख ना भूलें
सुपरटेक इंसोल्वेंसी की न्यूज / अपडेट को सुपरटेक के होम बायर्स तक पहुंचाने के लिए सुमित ने youtube के माध्यम से अलग तरीका अपनाया जो काफी हिट रहा। इन्होंने यूट्यूब पर इसकी जानकारी देनी शुरू की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सके। नतीजा ये रहा कि कुछ कुछ ही दिनों में इनके सब्सक्राइबर्स की तादाद 1400 और वीडियो पर करीब 65000 व्यूज भी आए। इस संबंध में होम बायर्स को टेक्नोलॉजी की वजह से बहुत सहायता मिली।
ये भी पढ़ें- सुपरटेक ईको विलेज, रजिस्ट्री को लेकर यहां फंसा पेंच
सुमित के मुताबिक जो सुपरटेक की जानकारी के लिए उनसे जुड़ना चाहता है वो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उनका youtube channel subscribe कर सकता है। 🔔 icon दबाते ही अगली वीडियो की जानकारी अपने आप ही मिल जायेगी।
https://youtube.com/c/SumitSaxena112us
READ: Sumit Saxena, khabrimedia, Supertech Ecovillage-1, Latest Greater Noida News