Abpnews के लीड एंकर सुमित अवस्थी का इस्तीफा

TV
Spread the love

नेशनल न्यूज चैनल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चैनल के संपादक और लीड एंकर सुमित अवस्थी ने संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सुमित के इस्तीफे को संत प्रसाद राय की ज्वाइनिंग से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि जो ईमेल एबीपी न्यूज ने जारी किया है उसके मुताबिक सुमित अवस्थी के ना सिर्फ सारे अधिकार वापस ले लिए गए बल्कि चैनल में उनकी पोजीशन सिर्फ एक एंकर के तौर पर रखी गई।

इधर संत प्रसाद राय ने आज ही बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एबीपी न्यूज ज्वाइन कर लिया है।

सबसे बड़ी बात ये कि नेटवर्क की तरफ से जारी ईमेल के मुताबिक सुमित अवस्थी को संत प्रसाद राय को रिपोर्ट करने को भी कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक सुमित अवस्थी को संस्थान का ये फैसला रास नहीं आया है और उन्होंने abp news को अलविदा कह दिया है। अब देखना यह होगा कि सुमित अवस्थी अपनी नई पारी का ऐलान कब करते है। आपको बता दे कि सुमित अवस्थी abp news, aajtak, news18 में इन्होंने कई सालो तक अपनी एंकरिंग का लोहा मनवा चुके हैं।


 Read:- Sant Prasad rai, khabrimedia, Latest Media Update sumit awasthi