लेखक- निहारिक माहेश्वरी
Sukhbir Badal Attack: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला किया गया है। स्वर्ण मंदिर के गेट के पास सुखबीर बादल पर फायरिंग की गई। हमले में सुखबीर बाल-बाल बचे। पुलिस ने गोली चलाने वाले हमलावर को गिरफ्तार किया जिसका नाम नारायण सिंह चोरहा बताया जा रहा है जो खालिस्तानी आतंकी बताया जा रहा है और. गुरदासपुरका रहने वाला है।
ये भी पढ़ेः Passport: घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट ..ये रहा पूरा प्रोसेस
चोरहा पंजाब में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है और खालिस्तान लिबरेशन आर्मी का सदस्य था। नारायण सिंह चोरहा को दो दिन से सुखबीर बादल के आसपास देखा गया था। फिलहाल पुलिस नारायण सिंह को पकड़ कर अपने साथ ले गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि सुखबीर सिंह बादल अभी तनखैया बनकर गुरुद्वारे में सेवा कर रहे थे।
बता दें कि पंजाब में 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल सरकार की ओर से की गई ‘गलतियों’ के कारण बादल और अन्य नेताओं के लिए ‘तनखैया’ (धार्मिक दंड) की घोषणा करते हुए अकाल तख्त के सिख धर्मगुरु ने वरिष्ठ अकाली नेताओं को ‘सेवादार’ के रूप में सेवा करने, स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोने और जूते साफ करने का निर्देश दिया था। तनखैया घोषित किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के तौर पर काम किया।बादल और ढींढसा के गले में छोटे-छोटे बोर्ड लटकाए गए थे जिसमें उनके ‘‘गलत कामों’’ को स्वीकार किया गया था। दोनों नेताओं ने एक घंटे तक ‘सेवादार’ के रूप में काम किया।