suicide case from supertech cape town

Supertech की इस सोसायटी में सुसाइड..रेजिडेंट्स ने AOA पर उठाए सवाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech News : नोएडा हो या गेटर, हाईराइज़ बिल्डिंग से अक्सर सुसाइड ( Suicide News) के मामले सामने आ रहे हैं। नोएडा में बुधवार की रात भी कुछ ऐसा ही। यहां एक शख्स ने टेरेस फ्लोर से कूदकर जान दे दी। चौंका देने वाली बात यह है कि हाउसिंग सोसाइटी में इतनी खौफनाक घटना होने के बाद भी करीब 45 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंची। जिसके बाद सोसाइटी के मेंटेनेंस और अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: मंदिर की घंटी को लेकर बवाल..UP प्रदूषण बोर्ड का तुगलकी फरमान

कहां का है मामला?

चौंका देने वाली ये खौफनाक मामला नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन ( Supertech Capetown) सोसाइटी की है। यहां के CMC-2 टॉवर के टेरेस से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। बुधवार की रात करीब 10 बजे थे अचानक से बेहद तेज आवाज आई। लोग इस आवाज को सुनकर जैसे ही मौके पर पहुंचे देखा तो एक शख्स जमीन पर गिरा पड़ा था। आनन फानन में पूरी सोसाइटी में यह खबर बिजली की रफ्तार से फैली। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी ने इस बात की जहमत तक न उठाई कि शख्स को अस्पताल ले जाया जाए। मौके पर सोसाइटी की सिक्योरिटी टीम भी मौजूद थी इसके बाद भी शख्स की समय रहते कोई मदद नहीं की जा सकी।

किसने किया सुसाइड

मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला शख्स का नाम अभिषेक है और वह सोसाइटी में लिफ्ट मैन का काम करता है। पता चला है कि मेंटेनेंस एजेंसी वायजी एस्टेट ( YG ESTATE) का वह कर्मचारी था। बीती रात भी वह आम दिनों की तरह नाइट ड्यूटी पर आया था लेकिन ड्यूटी ज्वाइन करने के थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। CMC-2 टॉवर के टेरेस से कूदकर अभिषेक ने जान दे दी। जैसे ही अभिषेक टेरेस से नीचे गिरा, मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लेकिन ज्यादातर लोग तमाशबीन बने रहे। सुसाइड से पहले अभिषेक CMC-2 टॉवर पहुंचा था जहां उसने ड्यूटी पर मौजूद टॉवर गार्ड से टेरेस की चाबी ली थी। चाबी लेने के थोड़ी देर बाद ही अभिषेक ने जान दे दी।(सौ. गली  न्यूज़)