अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, खबरीमीडिया
मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना(DGP Sudhir saxcena) ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है- “ रंगों के खास पर्व को आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं। किसी के साथ अशिष्टता ना करें ना ही होने दें। यदि कोई होली की आड़ में दुर्व्यवहार करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें”
आपको बता दें सुधीर सक्सेना ने हाल ही में मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) का पदभार दिया गया है। सुधीर सक्सेना कड़े लॉ एंड ऑर्डर के लिए जाने जाते हैं। मूलरूप से ग्वालियर के रहने वाले सुधीर सक्सेना इससे पहले CISF के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं। वे 2012 से 2014 तक CM टू OSD रह चुके हैं। सुधीर सक्सेना 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ भी रह चुके हैं। 1992 से 2000 तक सुधीर सक्सेना मप्र के रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर जिलों में एसपी रह चुके हैं।
READ: DGP Sudhir saxcena, Madhay Pradessh, khabri media, latest hindi news