ज़ी न्यूज(ZEE NEWS) के एडिटर-इन-चीफ(EDITOR-IN-CHIEF) सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) अब ज़ी मीडिया के हिस्सा नहीं रहे। सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मैनेजमेंट ने उनका इस्तीफा Accept भी कर लिया है।
खबरी मीडिया ने कल ही सुधीर चौधरी के इस्तीफे से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी।
आपको बता दें, सुधीर चौधरी का चैनल से जाना एक झटके में नहीं हुआ है। सुधीर चौधरी के इस्तीफे की अटकलें तब से शुरू हो गई थी जब से उन्होंने अपना पसंदीदा और चैनल का लोकप्रिय शो DNA करना बंद कर दिया था। उनकी जगह शो को ज़ी हिंदुस्तान (Zee Hindustan) के एंकर रोहित रंजन(Rohit Ranjan) कर रहे थे।
‘DNA’ जी न्यूज का काफी लोकप्रिय शो है। यूट्यूब में हर हफ्ते नंबर वन रहने वाला ‘जी न्यूज‘ सबसे ज्यादा व्यूज ‘डीएनए‘ से ही लाता है। बताया जा रहा है कि ‘जी न्यूज‘ अब अपने तीनों क्लस्टर में कार्यरत एंकर्स का एक सेंट्रल पूल बना रहा है। सुधीर चौधरी का जाना और रोहित रंजन को शौ की एंकरिंग सौंपना उसी स्ट्रैटेजी का पहला कदम है।
आपको यह भी बता दें कि सुधीर चौधरी ‘जी न्यूज‘ से 10 साल से जुड़े थे। खबरों के मुताबिक सुधीर चौधरी जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।
READ- Sudhir Chaudhary-Zee News-Khabrimedia-Latest Media News