Punjab University छात्र संघ चुनाव का परिणाम सामने आ गया है।
Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) का परिणाम सामने आ गया है। चंडीगढ़ की प्रतिष्ठित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल (Anurag Dalal) ने बाजी मारी है। उनका सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के प्रिंस चौधरी से रहा। उन्हें 3434 मत मिले हैं, जबकि प्रिंस को 3129 वोट मिले। चुनाव में तीसरे नंबर एबीवीपी की अमृता मलिक 1114 मतों के साथ रही, जबकि एनएसयूआई उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहे।
ये भी पढ़ेः CM Maan की ओर से सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की घोषणा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल के नए सदस्यों के चुनाव के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 15,854 छात्र मतदान के लिए पात्र थे और सुबह साढ़े नौ शुरू हुआ मतदान 11 बजे तक चला।
अनुराग दलाल बने अध्यक्ष
अध्यक्ष पद की दौड़ में सीवाईएसएस के प्रिंस चौधरी, एनएसयूआई के राहुल नैन, एसओआई के तरुण सिद्धू और पीएसयू-ललकार की सारा शर्मा थे। इनके अलावा एबीवीपी की अर्पिता मलिक, एएसएफ की अलका, निर्दलीय अनुराग दलाल और टीम मुकुल के मुकुल चौहान ने भी पीयूसीएससी अध्यक्ष पद के लिए किस्मत आजमाया। जिसमें सबको पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय अनुराग दलाल ने जीत हासिल कर ली।
जीत के बाद क्या बोले अनुराग दलाल?
पीयू छात्रसंघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल (Anurag Dalal) की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा कि उनका किसी राजनीतिक परिवार से कोई संबंध नहीं रहा है। उनके माता-पिता टीचर और भाई डॉक्टर हैं। वे खुद पीएचडी स्कॉलर हैं। वे हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन गांव के रहने वाले हैं।
अनुराग दलाल ने कहा वे हमेशा स्टूडेंट के हक में खड़े रहेंगे। काउंसिल सबके सहयोग से ही चलेगी। उन्होंने कहा अभी उनका किसी पार्टी को जॉइन करने का कोई इरादा नहीं है। एनएसयूआई चंडीगढ़ प्रधान पद छोड़ने वाले सिकंदर भूरा का अनुराग दलाल ने धन्यवाद किया और कहा कि जो वायदे उन्होंने किए थे, अब पूरे किए जाएंगे।
NSUI के अर्चित गर्ग बने उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष पद पर NSUI के अर्चित गर्ग ने 3631 वोटों के साथ जीत हासिल की है। वहीं सेक्रेटरी पद पर इनसो के विनीत यादव ने 3298 वोट हासिल किया और जीत दर्ज की। साथ जॉइंट सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी के जसविंदर राणा जीते। उन्हें 3489 वोट मिले हैं।
23 उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत
इस चुनाव में कुल 23 उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए आठ, सचिव पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच और संयुक्त सचिव पद के लिए छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। वहीं मतदान के लिए 180 केंद्र बनाए गए थे जहां 300 मतपेटियां रखी गईं।
उपाध्यक्ष के दावेदार
एनएसयूआई के अर्चित गर्ग के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के अभिषेक कपूर, करणदीप सिंह, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (यूएसओ) के करणवीर कुमार और शिवानी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संगठन (सोपू) के जशनप्रीत सिंह, एनएसयूआई के पारस पराशर, एबीवीपी के शिवनंदन रिखी और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (इनसो) के विनीत यादव सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़े थे।