नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया
Gaziabad News: बड़ी ख़बर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से आ रही है। जहां आवारा कुत्तों(Stray Dogs) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सोमवार से लेकर के मंगलवार के बीच 85 बच्चों और 156 लोगों के उपर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। ये सभी लोग मंगलवार को एमएमजी, संयुक्त और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगवाने के लिए पहुंचे थे। 354 लोगों ने दूसरी व तीसरी डोज लगवाई।
एमएमजी हॉस्पिटल के सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी का कहना है हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा अर्थला , विजय नगर और नंदी ग्राम क्षेत्र से कुत्ते के काटने से लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी में से किसे लेना चाहिए Term Insurance..जानिए फ़ायदे
सोसाइटी में शुरू हुआ पेट्रोलिंग का काम
महागुनपुरम सोसाइटी में कुत्तों के हमलों से बचाने के लिए पेट्रोलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। सोसाइटी के अध्यक्ष यशपाल यादव ने बताया की सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाते और आते समय गार्डों की सहायता से पेट्रोलिंग की जा रही है।
यशपाल ने अन्य सोसायटियों से ये अपील किया कि कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए पेट्रोलिंग का काम शुरू किया जाए।