Noida की इस सोसायटी में बैचलर्स के लिए अजीब फरमान ज़ारी

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा की एक सोसायटी में बैचलर्स के लिए अजीब फरमान जारी हुआ है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-99 में स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी (Supreme Tower Society) का अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AoA) ने किराएदारों के घर रात में आने वाले बैचलर्स गेस्ट मतलब लड़के-लड़कियों की एंट्री पर रोक लगाने के लिये नोटिस जारी कर दिया है। इसको लेकर एओए बोर्ड की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत किराएदारों को अपने घर रात में रुकने वाले बैचलर्स के लिए एओए बोर्ड से अनुमित लेनी पड़ेगी।
ये भी पढे़ंः अगले 3 साल तक Noida से दिल्ली जाने वालों को नहीं मिलेगी जाम से राहत..जानिए क्यों?

Pic Social Media

एओए बोर्ड (AOA Board) की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर किराएदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। साथ ही एओए का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है। सोसाइटी एओए बोर्ड की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर नई नीति बनाई गई है। इसके तहत सोसायटी के निवासियों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। किराएदारों के घर आने वाले अविवाहित को लेकर भी उनमें से एक नियम है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

एओए बोर्ड की ओर से नई नियमावली निवासियों को भेज दी गई है। जब निवासियों ने नई नियमावली पढ़ी तो उनके होश ही उड़ गए। लोगों ने इसे सीधे तौर पर निजता का हनन बताया। साथ ही एओए की तरफ से कामन एरिया में सिगरेट पीने पर पाबंदी, सोसायटी में वाहनों की गति सीमा 10 किमी प्रति घंटा समेत अन्य नियम बना दिए गए हैं।

Pic Social Media

इस मामले को लेकर एओए की तरफ से कहा गया है कि अभी नीति बनी है। अगर किसी निवासी को कोई आपत्ति है तो सुनवाई करने के बाद ही नीति लागू होगी। कोई नियम थोपा नहीं जाएगा। सभी नियम सर्वसम्मति से लागू होगा।