IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टिव स्मिथ (Stiv Smith) ने मैच के दौरान टॉप 10 बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों (Allrounder Players) की लिस्ट बनाई है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि स्मिथ ने जो लिस्ट बनाई है, उसमें भारत (India) के 3 खिलाड़ी शामिल है। जबकि पाकिस्तान टीम का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ेः बुमराह-सिराज के ख़ौफ़ से डरे बावुमा, भारत की ऐसी होगी प्लेयिंग-11
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia and Pakistan) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हई है। उसमे इतिहास के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर ऑलराउंडर खिलाड़ी कौन-कौन हैं, उनके नाम बोर्ड पर लिखे हए हैं। तस्वीर में स्टीव स्मिथ भी मौजूद हैं। जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें बेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में तीन भारतीय का भी नाम है। इन भारतीय स्पिन ऑलराउंडर में जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल का नाम शामिल है।
लिस्ट में स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर और कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को सबसे ऊपर रखा। लेकिन उसके बाद दुनियाभर के कुल 9 खिलाड़ियों की उस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया। जिससे यह समझ में आता है कि भारतीय क्रिकेटर्स ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) पर कितना दबदबा बना रखा है।
इस लिस्ट में सबसे पहले तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम लिखा हुआ है। उनके बाद नंबर 5 पर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। लेकिन अश्विन के नाम के आगे स्टीव स्मिथ ने क्वेंशन मार्क भी लगाया है। इन दोनों के अलावा नंबर-9 पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अक्षर पटेल को शामिल किया है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 3 विकेट पर 187 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।