नोएडा में कानून व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए क़दम.. 17 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई तरह के प्रयास लगातार किए जा रहा हैं। इसी क्रम में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीया) (Deputy Commissioner of Police (Zone III)) साद मियां खान ने 17 उपनिरीक्षक (17 Sub Inspector) का तबादला कर दिया है। बता दें कि 3 महिला दरोगा का भी तबादला हो गया है। सभी उपनिरीक्षकों को रबूपुरा, कासना, जेवर, दादरी, बीटा-2 और नॉलेज पार्क थाने में जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1 रेजिडेंट्स की मुहिम रंग लाई..देखिए तस्वीरें

Pic Social media

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान (DCP Saad Mian Khan) ने कहा कि उपनिरीक्षक लाल सिंह का तबादला रबूपुरा कोतवाली में किया गया है। उपनिरीक्षक मनोज चौधरी को कासना कोतवाली भेज दिया गया है। उपनिरीक्षक संजय सिंह को जेवर कोतवाली से कासना थाने, सुनील यादव को दनकौर कोतवाली, सुभाष कुमार को जेवर कोतवाली भेजा गया। उन्होंने बताया कि महिला उपनिरीक्षक उर्वशी को बीटा-2 कोतवाली में भेजा गया है।

महिला उपनिरीक्षक शिवानी को नॉलेज पार्क थाने में भेजा गया है। अलका चौधरी को कासना कोतवाली भेजा गया है। उपनिरीक्षक सौरभ दुबे को थाना नॉलेज पार्क, रमाकांत सिंह को दादरी कोतवाली भेजा गया। इसके साथ ही दयवीर को थाना रबूपुरा और देवेंद्र कुमार को बीटा-2 कोतवाली भेजा गया है। इसके अलावा अंकुश कुमार को नॉलेज पार्क, पवन कुमार को दादरी, सन्नी तोमर को नॉलेज पार्क, अदीम अली को नॉलेज पार्क और दिनेश कुमार को बीटा-2 पुलिस स्टेशन भेजा गया है।