दिव्यांगों को स्वरोजगार से स्वावलंबी बनाने वाले आइडिया के फाउंडर को दिल्ली सरकार का राजकीय पुरुस्कार
नई दिल्ली । सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिल्ली सरकार के दिव्यांगजन हेतु राजकीय पुरुस्कार से सम्मानित किया। दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में आयोजित दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग के इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के आर्थिक उत्थान और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था आइडिया( इंक्लूसिव दिव्यांगजन एंट्रेप्रयूनेर एसोसिएशन ) के संस्थापक एवं सीईओ मल्लिकर्जुन आइथा को ‘उद्यमिता में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए’ यह राजकीय पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रहे सभी सम्मानित व्यक्तियों को उनके अतुलनीयकार्य के लिए शुभकामनाएँ दी। आइडिया के संस्थापक और सीईओ मलिकार्जुन आइथा पिछले दो दशकों से समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं। आइडिया के माध्यम से उन्होंने हजारों दिव्यांग जनों को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का काम किया है, जिससे आज दिव्यांगजन अपने व्यवसाय से न सिर्फ अपनी अपनी जीविका चला रहे हैं बल्कि हजारों लोगों को अपने बिजनेस में रोजगार देने वाले बन रहे हैं।
हाल ही में बीते 2 अक्टूबर को देश की जानी मानी आईएएस अधिकारी इरा सिंघल ने एक कार्यक्रम में 75 दिव्यांग जनों को आइडिया की ओर से अनुदान राशि के चेक प्रदान कर उन्हें अपना व्यवसाय प्रारंभ करवाया। आइडिया अबतक 5000 से अधिक दिव्यांगों को रोजगार एवं 750 दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ चुकी है और आगमी लक्ष्य 2028 तक देशभर में 5 हज़ार दिव्यांग उद्यमियों को खड़ा करना है, जिनके जरिए देश के एक लाख लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में दिव्यांग वर्ग का भी योगदान सुनिश्चित हो रहा है.