Sri Krishna Janmashtami

Sri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, मथुरा को दी करोड़ों की सौगात

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Sri Krishna Janmashtami पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दिए करोड़ों की सौगात

UP News: श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की धूम पूरे देशभर में देखने को मिल रही है। श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी (Sri Krishna Janmashtami) पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव में शामिल हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस दौरान ब्रज के विकास के लिए ₹1,037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उत्‍सव 25 से 27 अगस्‍त तक जारी रहेगा। आज सुबह ही सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Shri Krishna Janmasthan) में दर्शन, पूजन करने के बाद जन समुदाय को संबोधित किए। इधर, मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एजेंसियां अलर्ट हैं। आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह आतंकी संगठनों के निशाने पर होने की आशंका के बाद से पुलिस, प्रशासन और अन्‍य एजेंसियां ने मिलकर सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं बरसाना में आज रोप-वे भी प्रारंभ हो गया है।

ये भी पढे़ंः UP में सड़क सुरक्षा को लेकर Yogi Sarkar का बड़ा फैसला..पढ़िए डिटेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और नन्दोत्सव से पूर्व लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस मौके पर बरसाना (Barsana) में श्री राधा रानी मंदिर जाने हेतु रोप-वे सुविधा समेत ₹1,037 करोड़ की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संकलित ग्रंथ मीराबाई और प्रख्यात अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे जी के भजन एल्बम का भी विमोचन हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विरासत के संरक्षण के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए उसके विकास को नए कलेवर में प्रस्तुत करना आज की जरूरत है।

ये भी पढे़ंः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भड़के CM Yogi..कहा अत्याचार का हिसाब देना होगा

1947 से पहले बांग्‍लादेश भी भारत का ही था हिस्सा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इस पर कुछ लोग मौन हैं। वे लोग अन्‍य तमाम मुद्दों पर बोलते हैं। मुखर होकर बोलते हैं। उनको फिलिस्तीन दिखाई देता है, लेकिन बांग्लादेश दिखाई नहीं दे रहा है। उन लोगों को डर है कि अगर बांग्‍लादेश पर बोलेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। जिन अंगारों पर वे खड़ें हैं। वहीं उनको जला देंगे। हमें याद रखना होगा कि 1947 से पहले बांग्‍लादेश इसी हिंदुस्‍तान का ही हिस्सा था।

1971 में बांग्लादेश को बचाने में हमारे हजारों सैनिकों ने बलिदान दिया। पाकिस्तान के 95 हजार सैनिकों को भारत के बहादुर जवानों के सामने समर्पण करना पड़ गया था। विश्व के इतिहास में किसी भी सेना की यह सबसे बड़ी विजय थी। उन्होंने आगे कहा कि देश रहना चाहिए, सनातन धर्म हर हाल में रहना चाहिए, हमारी विरासत का हर हाल में संरक्षण होना चाहिए।

7 सालों में बदल गई उत्तर प्रदेश की पहचान

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की चर्चा 7 साल पहले गुंडागर्दी, दंगे-अराजकता के कारण होती थी, आज यूपी की चर्चा रंगोत्सव, जन्मोत्सव, जन्माष्टमी से हो रही है। अब यूपी की चर्चा अयोध्या में पांच सदी के इंतजार को खत्म कर रामलला के विराजमान होने, काशी के कायाकल्प, वैष्णो कुंभ, प्रयागराज कुंभ, तीर्थ धाम और विकास को लेकर होने लगी है। अब उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है, जिस यूपी को पहले विकास का बैरियर माना जाता था, उसे आज विकास और विरासत के बेहतरीन समन्वय से भारत के ग्रोथ इंजन में तेजी से योगदान देने के रूप में माना जाने लगा है।