कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 में होने वाले विश्वकप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन भारतीय टीम के लिए जो सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है वो है T-20 के लिए सही टीम चुनने की। चेतन शर्मा की जगह मुख्य चयनकर्ता बने अजित अगर के लिए इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप के टीम चुनने की तो चुनौती है ही लेकिन इसके अलावा 2024 में होने वाले T-20 विश्वकप के लिए भी एक अच्छी टीम तैयार करनी है।
5 जुलाई को पदभार संभालते ही अगर ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के लिए टीम चुनी और टीम चुनते ही अगरकर सवालों के कटघरे में खड़े हो गए। क्योंकि अगरकर इस टीम में कई ऐसे नाम है जो पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल थे पर वेस्टइंडीज के T-20 दौरे से बाहर है।
2025 में होने वाले T-20 विश्वकप को लेकर सबके दिमाग में बस एक ही सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा हो पाएंगे या अब उनका टी-20 में चयन नहीं होगा। सवाल इसलिए भी वाजिब है क्योंकि 2022 ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्वकप के बाद से विराट और रोहित ने एक भी टी-20 का मैच नहीं खेला है।
विराट और रोहित के अलावा 7 और खिलाड़ियों पर अगरकर की एंट्री के बाद परफॉर्मेंस न करने पर गाज गिरी है जिसमे पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर जैसे नाम शामिल हैं। आपको बता दें इन युवा खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने खूब मौके दिए लेकिन वो उनका लाभ नहीं उठा सके अब इनकी जगह कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमे युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार शामिल है।