Dhami मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, 4 विधायक बनाए जा सकते हैं मंत्री
Uttarakhand News: उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों एक बार फिर से धामी मंत्रिमंडल (Dhami Cabinet) के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और मंत्रियों के हालिया दिल्ली दौरों के बाद से इस चर्चा ने अधिक जोर पकड़ा है। मंत्रिमंडल में 4 पद वर्तमान में रिक्त हैं।
धामी मंत्रिमंडल (Dhami Cabinet) विस्तार होने पर 4 विधायकों की लॉटरी लग सकती है। खबर यह भी आ रही है कि कुछ मंत्री या उनके विभाग में भी बदलाव किए जा सकते हैं। चर्चा है कि अक्टूबर में संभावित नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) से पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) किया जा सकता है।
ये भी पढे़ंः CM Dhami का अफसरों को निर्देश..राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का करें काम
अभी इतने खाली है मंत्री पद
उत्तराखंड के सीएम धामी (CM Dhami) ने अपने दूसरे कार्यकाल की जब शपथ ली थी, तब मंत्रिमंडल में तीन पद खाली रखे गए थे। राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 सदस्य ही मंत्रिमंडल में हो सकते हैं। शपथ के बाद में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण मंत्रिमंडल में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर चार पहुंच गई। इस सबको देखते हुए अक्सर ही मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में सीएम धामी ने दिल्ली दौरा किया था, जिसके बाद से इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
अब यह विषय फिर से चर्चा के केंद्र में है। कारण है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का हालिया दिल्ली दौरा। यही नहीं, कई मंत्रियों ने भी इस बीच दिल्ली दौड़ लगाकर शीर्षस्थ नेताओं से मुलाकात भी किए। इससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई। यद्यपि, मुख्यमंत्री को तो अक्सर दिल्ली जाना पड़ता है, लेकिन मंत्रियों की दिल्ली दौड़ को सामान्य नहीं माना जा रहा। इसे मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
ये भी पढे़ंः Chhattisgarh की Sai सरकार में डिजिटल क्रांति..रजिस्ट्री से लेकर मंत्रालय का काम भी होगा ऑनलाइन
मंत्रिमंडल विस्तार पर सबकी नजर
आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराख्रंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने संकेत दिए थे कि धामी मंत्रिमंडल में खाली मंत्री पदों को शीघ्र भरा जाएगा। मुख्यमंत्री के दिल्ली प्रवास से यह माना गया कि वह मंत्रिमंडल विस्तार के विषय में केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर सकते हैं। यद्यपि, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार व संगठन की ओर से साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा, लेकिन सबकी निगाहें इस पर बनी हुई हैं।
खबर तो यह भी है कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही कुछ मंत्री अथवा उनके विभाग बदले भी जा सकते हैं। कुछ विधायकों की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को इस कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, यह तो भविष्य के गर्त में छिपा है, लेकिन तब तक के लिए मंत्री पद के तलबगारों की धड़कनें तो बढ़ ही गई हैं।