तमिलनाडु में आसमानी आफत..800 से ज्यादा ट्रेन मुसाफिर फंसे

Trending
Spread the love

Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में फंसे 800 यात्रियों (Passengers) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान पुलिस बल, एनडीआरएफ (NDRF) और आरपीएफ की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को आगे जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) व्यवस्था की गई है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP का ये शहर बनेगा AI सिटी..CM योगी ने बताया नाम

Pic Social Media

हिन्द महासागर में केप कोमोरिन (Comorin) के पास उठे चक्रवात की वजह से तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे राज्य के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण तमिलनाडु के तूतूकुड़ी जिले के श्रीवैकुंटम में लगभग 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं। मंदिर नगरी तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री श्रीवैकुंटम में कल से ही फंसे हुए है। जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। तूतूकुड़ी में अब तक 525 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

एनडीआरएफ अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से श्रीवैकुंठम (Srivaikuntam) में रेल लाइन के नीचे से मिट्टी का कटाव हो गया है। इससे सीमेंट स्लैब से जुड़ी लोहे की पटरियाँ लटकी हुई हैं। एक अधिकारी ने बताया है कि फंसे यात्रियों को निकालने के लिए सभी प्रयास जारी है। और एनडीआरएफ अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।

Pic Social Media

तिरुचेंदूर-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (Tiruchendur-Chennai Egmore Express) बीते 17 दिसंबर को रात 8 बजकर 25 मिनट पर तिरुचेंदूर से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी। भारी बारिश और बाढ़ की के कारण ट्रेन को तिरुचेंदूर से करीब 32 किलोमीटर दूर श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।

उन्होंने बताया है कि कुल मिलाकर 800 यात्री फंसे हुए है। और उनमें से लगभग 500 श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर और लगभग 300 नजदीकी स्कूलों में ठहरे हुए हैं। दक्षिणी रेलवे ने तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड पर श्रीवैकुंटम और सेढुंगनल्लूर के बीच रेल यातायात निलंबन की घोषणा की। क्योंकि बाढ़ में पटरियां पूरी तरह डूबी हुई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना जताई है। बारिश और बाढ़ को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने 15 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। जबकि कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया है। चक्रवात की वजह से उड़ानों पर भी बुरा असर पड़ा है। दक्षिणी जिलों में आज स्कूल-कॉलेज और बैंकों को बंद कर दिया गया है। तिरुनेवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी में सबसे ज्यादा हालात खराब हुए है। बाढ़ की वजह से इन जिलों में अब तक 7500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Pic Social Media

250 से ज्यादा जवानों को तैनात

बाढ़ के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने दक्षिणी जिलों में राज्य आपदा राहत बल और राष्ट्रीय आपदा राहत बल के 250 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि दक्षिणी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 39 क्षेत्रों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है।

आईएमडी ने कहा है कि तूत्तुक्कुडि (Thoothukudi), तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई। और दक्षिणी तमिलनाडु में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इसमें कहा गया कि 19 दिसंबर को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडि और तेनकासी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।