सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने गए थे। सिसोदिया सुबह 10 बजे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे। और शाम 4 बजे वो वापस जेल के लिए रवाना हो गए। मनीष सिसोदिया वापस जेल जाते समय पत्नी सीमा के गले लगकर रोने लगे। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उन्हें इस मुलाकात के लिए 6 घंटे का समय दिया था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नोएडा में प्रदूषण कम करने के लिए लागू होगा दिल्ली वाला फॉर्मूला
ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR के इन इलाकों में निवेश का मौका..जल्दी कीजिए
सीएम केजरीवाल ने तस्वीर को बताया पीड़ादायी
फोटो में देखा जा सकता है कि सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी सीमा को गले लगाकर रो रहे हैं। उनकी पत्नी भी रोती हुई नजर आ रही हैं। दोनों के आसपास कई पुलिस वाले खड़े हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है। ऐसा शख्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है? सीमा मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) से पीड़ित हैं। सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी बता कर उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सशर्त मिलने की अनुमति दी थी।
गौरतलब है कि कथित शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। जून में भी कोर्ट ने उन्हें अपनी पत्नी सीमा से मिलने की परमिशन दी थी। सिसोदिया की पत्नी सीमा को मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) नाम की एक बीमारी है। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उन्हें अपनी पत्नी से मिलने का टाइम दिया था। लेकिन इस दौरान उन्हें मीडिया से बातचीत नहीं करने और किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया था।