Single Use Plastic

Single Use Plastic: नोएडा में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो खैर नहीं!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Single Use Plastic: नोएडा में प्लास्टिक का यूज करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो..

Single Use Plastic: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अब सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के प्रयोग नहीं कर सकेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा। बता दें कि स्वच्छता रैंकिंग (Svachchhata Rainking) में देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त करने की होड़ में आगे बढ़ता नोएडा अब एक नया और बड़ा कदम उठा रहा है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने पहली बार पूरे शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला लिया है। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी दुकानदार या आम नागरिक इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: लाखों के फ्लैट लेकिन कचरे की बदबू से बेहाल इस सोसायटी के लोग
पिछले कुछ सालों से नोएडा स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) की रैंकिंग में शीर्ष पर आने की लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन कभी एक तो कभी दो पायदान नीचे रह जाता है। इस बार प्राधिकरण की कोशिश है कि शहर को पूरी तरह स्वच्छ और हरित (Clean and Green) बनाया जाए, और इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को इस लक्ष्य की दिशा में एक बेहद अहम और ठोस कदम माना जा रहा है।

पूरे शहर में जागरूकता अभियान

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सिर्फ आदेश जारी नहीं किया, बल्कि पूरे शहर में एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया है। प्राधिकरण के इस अभियान के तहत बाजारों, मॉल, दुकानों और संस्थानों में जाकर दुकानदारों और ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही, लोगों को कपड़े और जूट जैसे वैकल्पिक थैलों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्राधिकरण की टीमें पोस्टर, बैनर और पब्लिक अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचा रही हैं कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ना वक्त की जरूरत बन चुका है।

नियम तोड़ने वालों पर हो रही है कार्रवाई

प्राधिकरण के अधिकारी लगातार क्षेत्र में निगरानी करने जा रहे हैं। अगर कोई दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए मिलता है तो मौके पर ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक दर्जनों दुकानों से भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त की गई है। कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि अब कोई ढील नहीं दी जाएगी। यह सिर्फ एक दिखावटी मुहिम नहीं है, बल्कि नोएडा को टॉप पर लाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में ईमानदारी से किया जा रहा प्रयास है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर मायूस करने वाली ख़बर

प्राधिकरण की सख्त चेतावनी

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सख्ती से कहा है कि यह अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगा। जो भी व्यक्ति या संस्थान सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन का उल्लंघन करेगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार शहर की स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर करना सिर्फ सरकार या प्राधिकरण की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इसमें भागीदारी निभानी होगी।
नोएडा प्राधिकरण का यह कदम न सिर्फ पर्यावरण के लिए जरूरी है, बल्कि यह शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल करने की दिशा में उठाया गया एक निर्णायक फैसला है।