UP के इन ज़िलों की चांदी..रिंग रोड का टेंडर पास हो गया

उत्तरप्रदेश
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ring Road: रिंग रोड परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए एनएचएआई (NHAI) युद्धस्तर पर काम कर रही है। सोमवार देर रात एनएचएआई मुख्यालय से रिंग रोड के पैकेज 3 का टेंडर फाइनल (Tender Final) हो गया। पैकेज में उन्नाव में रूमा और आटा के बीच गंगा पर 1.2 किमी लंबा पुल भी शामिल होगा। जो भविष्य में जाजमऊ गंगा पुल का विकल्प भी होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस को लेकर अच्छी ख़बर आ गई..पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..राज्य के 80 लाख बच्चों को होगा फ़ायदा
रिंग रोड इस खंड के माध्यम से हवाई अड्डे को कानपुर-प्रयागराज हाईवे (Kanpur-Prayagraj Highway) और लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। एनएचएआई ने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड के पैकेज 3 के तहत कानपुर नगर जिले के रमईपुर (Ramaipur) में जरकला गांव और उन्नाव जिले के आटा गांव के बीच 19.235 किलोमीटर की दूरी के लिए निविदा आमंत्रित की थी। इस खंड में गंगा नदी पर 1.2 किमी लंबा पुल बनाया जाना है।

आटा गांव से ड्योढ़ी घाट के बीच होना है निर्माण

आपको बता दें कि 1.2 किमी लंबे पुल का निर्माण उन्नाव के आटा गांव (Atta Village Of Unnao) से कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के दाईं ओर शहर तक किया जाएगा। रिंग रोड (Ring Road) के तीसरे पैकेज का टेंडर कल देर रात नई दिल्ली स्थित एनएचएआई मुख्यालय से फाइनल हो गया है। इसकी सूचना ई मेल से दी गई है। उत्तराखंड की कंपनी हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को पैकेज 3 का टेंडर (Tender) दिया गया है। हम जिला प्रशासन की मदद से अधिग्रहित भूमि को विक्रेता को हस्तांतरित (Transferred To) करने और जल्द से जल्द काम शुरू करने का प्रयास करेंगे।
मंधना-शेंडी और सचेंडी-रमईपुर एक-चार किमी रिंग रोड का पैकेज।
उन्नाव में रमईपुर से आटा गांव तक 3 किमी रिंग रोड का पैकेज।
अब तक किलोमीटर रिंग रोड के हिस्से का टेंडर फाइनल हो चुका है।
दो किमी रिंग रोड पैकेज के लिए टेंडर की तैयारी चल रही है।

फाइनल प्रोजेक्ट मैनेजर (Final Project Manager) अजय सिंह ने बताया कि मंधना से सचेंडी तक रिंग रोड के पैकेज एक, सचेंडी से रमईपुर तक पैकेज 4 और अब रमईपुर से उन्नाव के आटा गांव तक पैकेज 3 का टेंडर फाइनल हो गया है। पैकेज 2 और 4 की 46.075 किमी का निर्माण जल्द शुरू होना है।

किस कंपनी को मिला टेंडर?

बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh) की हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hillways Construction Company) ने सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के तौर पर टेंडर फाइनल कर दिया है। हिलवेज़ कंस्ट्रक्शन कंपनी को 613 करोड़ रुपये की लागत से पूरे 19.235 किमी रिंग रोड प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टेंडर दिया गया है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi