New flyover In Delhi: दिल्ली के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि धौलाकुआं (Dhaula Kuan) से आजादपुर तक लगभग 18 किलोमीटर स्ट्रेच को सिग्नल फ्री (Signal Free) बनाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi government) दो फ्लाईओवर बना रही है। इस परियोजना के तहत मोती नगर टी-जंक्शन (Moti Nagar T-Junction Flyover) पर बना फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया जा चुका है। तीन लेन के इस 495 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के शुरू होने से मोती नगर टी-जंक्शन पर ट्रैफिक जाम से हो रही लोगों की परेशानी समाप्त हो जाएगी। क्लब रोड (Club Road) पर बन रहे पंजाबी फ्लाईओवर (Punjabi Bagh Flyover) के बनते धौलाकुआं से आजादपुर के बीच ट्रैफिक करीब करीब सिग्नल फ्री हो जाएगा। पंजाबी बाग फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.12 किलोमीटर है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः नेफोवा की पहल..CEO ने कहा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द आएगा गंगाजल
पंजाबी बाग फ्लाईओवर (Punjabi Bagh Flyover) का निर्माण कार्य पूरा करने की समयसीमा जुलाई, 2024 तय हुई थी। अधिकारी भी इसके समय पर पूरा होने की बात कर रहे हैं। लेकिन, मौके पर जो हालात हैं, उससे पता चलता है कि इस फ्लाईओवर को पूरा बनाने में जुलाई तक का समय कम पड़ेगा और यह तय समय पर शायद ही बनकर तैयार हो पाए।
निर्माण में यहां आ रही अड़चन
पंजाबी बाग फ्लाईओवर के कुछ पिलर्स के ऊपर से बीएसईएस और टाटा पावर (डीडीएल) की ओवरहेड हाई टेंशन लाइनें गई हैं। इस कारण से पिलर पर कैप लगाना मुश्किल हो रहा है। जब तक लाइनें हटाईं नहीं जाएंगी, तब तक इन पिलर पर पिलर-कैप नहीं डाला जा सकता है। पिलर-कैप न डलने से स्लैब भी लगाना मुश्किल होगा। बिजली वितरण कंपनियों ने 15 जून तक ओवरहेड हाईटेंशन लाइनें शिफ्ट करने का समय मांगा है। यह फ्लाईओवर कुल 21 पिलरों पर बन रहा है। पंजाबी बाग श्मशान घाट के सामने भी फ्लाईओवर का काम अधूरा पड़ा है। यहां अभी फ्लाईओवर पर स्लैब नहीं डाला गया है। ड्रेन से आगे भी कई जगह पिलर्स पर गार्डर अभी नहीं लगाए जा सके हैं। गार्डर पर ही स्लैब रखे जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में आग का वीडियो देखिए
18 किलोमीटर रोड होगी सिग्नल फ्री
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक पंजाबी बाग फ्लाईओवर बनने के बाद धौलाकुआं से आजादपुर तक रिंग रोड का लगभग 18 किलोमीटर लंबा स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा। धौलाकुआं से आगे नारायणा फ्लाईओवर, फिर मायापुरी, इसके बाद राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर हैं। इससे यह स्ट्रेच लगभग सिग्नल फ्री हो जाएगा।
अभी मोती नगर टी-जंक्शन के शुरू होने से राजा गार्डन फ्लाईओवर से पंजाबी बाग तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक है। यह फ्लाईओवर नॉर्थ-वेस्ट और नॉर्थ दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे पीतमपुरा, रोहिणी और शालीमार बाग को बेहतर कनेक्ट करेगा।