इस चैनल में Consulting Editor बने सिद्धिनाथ विश्वकर्मा

TV
Spread the love

टीवी पत्रकार सिद्धिनाथ विश्वकर्मा(Siddhinath Vishwakarma) की Zee News में दमदार वापसी हुई है। सिद्धिनाथ को Consulting Editor की जिम्मेदारी दी गई है। खबरों के मुताबिक सिद्धिनाथ यहां प्रोग्रामिंग देखेंगे। इसके पहले भी सिद्धिनाथ बतौर आउटपुट हेड ज़ी न्यूज़ में लंबी पारी खेल चुके हैं। दिसंबर 2020 में सिद्धिनाथ ने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सिद्धिनाथ कुछ समय के लिए इंडिया न्यूज़ में भी रहे।

झारखंड के रहने वाले सिद्धिनाथ विश्वकर्मा ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद सिद्धिनाथ दिल्ली आ गए और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन(IIMC) से रेडियो-टीवी जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की।

सिद्धिनाथ ने मीडिया करियर की शुरुआत ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सहारा समय’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा। ‘सहारा समय’ के बाद सिद्धिनाथ ने ‘आजतक’ में भी लंबे समय तक काम किया। सिद्धिनाथ साल 2014 में ‘जी न्यूज’ पहुंचे और अलग-अलग जिम्मेदारी निभाते हुए आउटपुट एडिटर तक का सफर तय किया।  

खबरीमीडिया की तरफ से सिद्धिनाथ विश्वकर्मा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: Siddhinath Vishwakarma, Zee News, khabrimedia, Latest Media Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *