Shubhman Gill: 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) विराट कोहली का रिकॉड ध्वस्त कर इतिहास रच सकते हैं। साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जहां शुभमन गिल विराट कोहली के द्वारा लगाए गए 2023 में 8 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल सकते हैं। शुभमन गिल ने इस साल कुल 7 शतक अभी तक लगाए हैं और अभी उन्हें इस साल 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। हालांकि कोहली इस दौरे पर केवल टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे, लेकिन अगर गिल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनके पास उनसे आगे निकलने का मौका है।
ये भी पढ़ेंः मिस्टर 360 डिग्री ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात,टेस्ट में दिखेगा दम
ये भी पढ़ेंः ब्रायन लारा का दावा,400 और 501 रन के रिकॉड को तोड़ेगा ये भारतीय
शुभमन गिल ने 2023 में 45 मैच खेले हैं, जिसमें 50.42 की औसत से 2118 रन बनाए हैं। इस साल 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने 10 अर्धशतक और 7 शतक के साथ एक प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया है। इसकी तुलना में, विराट कोहली ने इसी अवधि के दौरान 34 मैचों में 66.68 की औसत से 1934 रन बनाए हैं।
अगर शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैच या 3 वनडे मैच की सीरीज में एक शतक भी लगाते हैं तो वे विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे। अगर शुभमन इन 6 मैचों में 2 शतक लगा दें तो विराट को पीछे छोड़ देंगे।
कोहली और शुभमन गिल के बाद डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 6 शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 5-5 शतक लगाकर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 12 शतक लगाए थे।