कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई है लेकिन टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल दिल्ली (Delhi) में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर हो गए हैं।
ये भी पढें: Worldcup 2023 में धमाल..टीम इंडिया के शेरों ने कर दिया कमाल
ये भी पढेंः विश्वकप 2023: टीम इंडिया के ये 11 शेर..कंगारुओं की कमर तोड़ेंगे!
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से कुछ दिन पहले शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे जिसकी वजह से वो पहले मैच चैन्नई में नहीं खेल सके लेकिन अब बीसीसीआई ने गिल के डेंगू को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार गिल फिलहाल चैन्नई में ही डॉक्टर की निगरानी में रुके हुए हैं और वो टीम के बाकी सदस्यों के साथ दिल्ली नहीं आये हैं जिसका मतलब ये है कि वो अफगानिस्तान मैच से भी दूर रहेंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जब 200 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी तो गिल की जगह ओपनिंग करने आये ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन चले गए जिसके बाद खेल प्रेमियों को गिल की कमी महसूस हुई। यही नहीं किशन के आउट होते कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। हालांकि उसके बाद किंग विराट कोहली और लंबे समय बाद एशिया कप से टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल ने 165 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया की नैया पार लगाई और विश्वकप में जीत दिलाई।