कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप की शुरुआत वैसे तो 5 अक्टूबर से ही हो गयी है, लेकिन भारत के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से हो रही है, आज ही भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी ख़बर है। जैसा कि पिछले कुछ दिनों से उम्मीद भी की जा रही थी कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) डेंगू होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। अब इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है। शुभमन गिल को डेंगू बुखार होने के वजह से वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप 2023: टीम इंडिया के ये 11 शेर..कंगारुओं की कमर तोड़ेंगे!
ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023: टीम इंडिया को ‘डबल’ झटका..ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में शुरू होने वाला है। और भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल मैच से बाहर हो गए है।
गिल की जगह कौन लेगा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वर्ल्ड कप मैच से पहले हुए प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल के बारे में कहा था कि, वो अभी मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, और वो खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच शुरू होने से पहले किया जाएगा। अब जब गिल को लेकर फैसला आ गया है तो ऐसे में सवाल उठता है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी कौन करेगा?
भारत के मौजूदा टीम में ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो ओपनिंग बल्लेबाज के विकल्प हैं, लेकिन चूंकि केएल राहुल मध्यक्रम में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, और ईशान हमेशा ओपनिंग बल्लेबाजी करना ही पसंद करते हैं, ऐसे में इस चीज की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपन कर सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi