जरुरतमंद बच्चों को ‘शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन-प्राण रंजन परिवार का ‘प्यार’

एजुकेशन
Spread the love

शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन, हमेशा से ही गरीब, अनाथ, बेसहारा और जरुरतमंदों बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए काम करता आया है। इसी कड़ी में स्वर्गीय श्री प्राण रंजन सरकार की दूसरी पुण्यतिथि के दिन उनके परिवार ने जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। और इसमें उनका साथ दिया शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन ने।

ये भी पढ़ें: कहानी बाबा केदारनाथ की..वीडियो देखकर ही रहस्य का पता लगेगा

प्राण रंजन सरकार के बेटे ने खास मौके पर सहयोग देने के लिए शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन का धन्यवाद अदा किया। उनके मुताबिक पिता प्राण रंजन सरकार एक शिक्षक थे, जिन्हें 1992 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें: Supertech-1 ‘ना थकेगा..ना झुकेगा’..देखिए वीडियो

उनके कार्यकाल के दौरान उनके ईमानदार प्रयास की बदौलत उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने गृहनगर में एक प्राथमिक विद्यालय, एक डिग्री कॉलेज और एक पुस्तकालय स्थापित करने में मदद की।

इस अवसर पर बच्चों को उनके मनपंसद का भोजन करवाया गया। जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ भी उठाया।

READ: Shivani welfare Foundation-Noida news–Noida Extension- Protest, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News