Shiv Aroor: इंडिया टुडे(India Today) में 18 साल बिताने के बाद वरिष्ठ पत्रकार और सीनियर एंकर शिव अरूर(Shiv Aroor) ने अपना नया ठिकाना तलाश लिया है। शिव अरूर बतौर मैनेजिंग एडिटर, एनडीटीवी से जुड़ गए हैं। राजनीतिक और सैन्य रिपोर्टिंग के लिए पहचान रखने वाले अरूर अपनी तेज तर्रार पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: TRP News: आ गई TRP..जल्दी से टॉप-10 न्यूज़ चैनलों की लिस्ट पर नज़र डालिए

टीवी पत्रकारिता के अलावा, शिव अरूर ने सैन्य साहित्य (मिलिट्री लिटरेचर) में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। 2017 में प्रकाशित उनका ‘ऑपरेशन जिन्ना’ एक रोमांचक सैन्य थ्रिलर थी, जिसने पाठकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा, वह ‘इंडिया’ज मोस्ट फियरलेस’ सीरीज के सह-लेखक भी हैं, जो भारतीय सेना के वीरता पूर्ण अभियानों पर आधारित है। इस सीरीज का तीसरा संस्करण 2022 में प्रकाशित हुआ था, जिसने अरूर की सैन्य मामलों पर पकड़ को और मजबूत किया।
ख़बरी मीडिया की तरफ से शिव अरूर को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

