Supertech Ecovillage-1 In Greater Noida West

सुपरटेक इकोविलेज-1 में शरबत वितरण कार्यक्रम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) में शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया। बता दें कि कल जेठ माह शुक्ल पक्ष के “एकादशी” के अवसर पर सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों ने सोसाइटी के गेट नंबर 1 सर्विस लेन पर “शरबत प्याऊ” (Sharbat drinker) का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ेः गर्मी में गन्ने के जूस पीने वाले..ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ लें

सोसाइटी निवासी शशि भूषण शाह (Shashi Bhushan Shah) ने बताया कि निवासी सुबह 9:00 बजे से ही शरबत प्याऊ के कार्य में लग गए थे। लगभग 1500 लीटर ठन्डे मीठे दूध युक्त शरबत का वितरण किया गया। साथ ही साथ छोटे बच्चों को फ्रूटी का भी वितरण किया गया।

इस भीषण गर्मी में राहगीरों और दो पहिया वाहन वाले यात्रियों, डिलीवरी बॉय और काम करने वाले मजदूरों के लिए ये जी वरदान साबित हुआ। सभी राहगीरों ने “शरबत प्याऊ” के आयोजकों को हृदय से धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कमिश्‍नरेट में पुलिस वाले ख़ौफ़ में क्यों हैं?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज 1 (Supertech Ecovillage-1) निवासी गर्मियों में नियमित रूप से “शरबत प्याऊ” का आयोजन करते हैं। आयोजन एवं सहयोग कर्ताओं में इकोविलेज-1 के निवासियों के साथ-साथ राजेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, डी पी मिश्रा, कमल कुलश्रेष्ट, एम के महेंद्रा, संजय शर्मा, मोहित गुप्ता, पम्मी शर्मा, निशा त्रिपाठी, गुंजन, टीनू गुप्ता, प्राची गुप्ता प्रमुख लोग मौजूद रहे।