कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Worldcup: विश्वकप के 38वें मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिलवाने वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) विश्वकप से बाहर हो गए है यानी अब वो विश्वकप का अंतिम मैच जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ है उससे दूर रहेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः लगातार 8वीं जीत के बाद रोहित का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी की कर दी तारीफ़
ये भी पढ़ेः इंटरनेशनल क्रिकेट में मैथ्यूज हुए टाइम आउट,बांग्लादेश की होने लगी थू-थू
शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ मैच में बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) पर चोट लग गई थी। मैच के बाद उनका एक्स-रे भी कराया गया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के आखिरी लीग में मैच नहीं खेल पाएंगे।
शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बाईं तर्जनी पर चोट लगी थी, और उन्होंने पैन किलर का सहारा लेकर बल्लेबाजी करना जारी रखा था। मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उन्हें अब तीन से चार सप्ताह में ठीक होने में लगेगा। शाकिब बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत दिलाई। वहीं शाकिब ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी हासिल किए थे। हालांकि इस जीत से पहले ही बांग्लादेश की टीम विश्वकप से बाहर हो गई थी।
बांग्लादेश विश्वकप में अपने आठ में से छह मुक़ाबले हारकर विश्वकप से बाहर हो चुका है। हालांकि वे शीर्ष 8 में रहकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए क्वालीफ़ाई करना चाहते हैं। इसलिए बांग्लादेश की कोशिश रहेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी हालत में जीत दर्ज करें।