नोएडा से रूला देने वाली घटना, पैरेंट्स के सामने मासूम ने दम तोड़ा

दिल्ली NCR
Spread the love

दिल दहला देने वाली खबर नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की है। जहां आवारा कुत्ते 8 महीने की मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गए। कुत्तों ने घर के बाहर खेल रही बच्चे पर अचानक से हमला कर दिया और उसे जगह-जगह काट खाया। बच्चे को आनन फानन में नजदीकी अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बच्चे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं वहीं स्थानीय लोगों में सोसायटी मैनेजमेंट को लेकर गुस्सा चरम पर है।  खबरों के मुताबिक बच्चे के पेट पर कुत्ते के काटने की वजह से उसके पटे में 25 जगह छेद हो गए थे। वहीं बच्ची की आंत को भी भारी नुकसान पहुंचा था। जिसकी वजह से डॉक्टर बच्ची की जिंदगी लौटा नहीं सके।